Movie/Album: फ़ना (2006)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: शान, कैलाश खेर
चाँद सिफ़ारिश जो करता हमारी
देता वो तुमको बता
शर्म-ओ-हया के परदे गिरा के
करनी है हमको ख़ता
जिद है अब तो है ख़ुद को मिटाना
होना हैं तुझमें फ़ना
तेरी अदा भी है झोंके वाली छू के गुज़र जाने दे
तेरी लचक है के जैसे डाली दिल में उतर जाने दे
आजा बाहों में करके बहाना होना है तुझमें फ़ना
चाँद सिफ़ारिश...
हैं जो इरादें बता दूँ तुमको शर्मा ही जाओगी तुम
धड़कनें जो सुना दूँ तुमको घबरा ही जाओगी तुम
हमको आता नहीं है छुपाना होना है तुझमें फ़ना
चाँद सिफ़ारिश...
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: शान, कैलाश खेर
चाँद सिफ़ारिश जो करता हमारी
देता वो तुमको बता
शर्म-ओ-हया के परदे गिरा के
करनी है हमको ख़ता
जिद है अब तो है ख़ुद को मिटाना
होना हैं तुझमें फ़ना
तेरी अदा भी है झोंके वाली छू के गुज़र जाने दे
तेरी लचक है के जैसे डाली दिल में उतर जाने दे
आजा बाहों में करके बहाना होना है तुझमें फ़ना
चाँद सिफ़ारिश...
हैं जो इरादें बता दूँ तुमको शर्मा ही जाओगी तुम
धड़कनें जो सुना दूँ तुमको घबरा ही जाओगी तुम
हमको आता नहीं है छुपाना होना है तुझमें फ़ना
चाँद सिफ़ारिश...
0 comments:
Post a Comment