Labels

About Me

आओ ना गले लगालो ना - Aao Na Gale Laga Lo Na (Asha Bhosle)

| Saturday, February 11, 2012 |

Movie/Album: मेरे जीवन साथी (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

आओ ना, गले लगालो ना, लगी बुझा दो ना
ओ जाने जा
तुमने जो, अगन लगायी है, तो छूके देखो ना, कहाँ-कहाँ
देखो, सीने में कैसी, हलचल मची है
ओ साजना

कैसे शर्मीले हो जानी
आजा, आजा, आजा ना लहरा के
दुनिया से डरते हो तो मैं
सारे दीपक आई हूँ बुझा के
अब तो, नहीं कोई, एक तुम हो एक हम
आओ ना...

बहकी, मैं बहकी, मैं बहकी
साजन कस लो इन बाँहों का घेरा
मन ही ना तरसे मिलन के
दिलबर प्यासा-प्यासा तन भी मेरा
मुझको इन बाँहों में ले लो ना सनम
आओ ना...


0 comments:

Post a Comment

Labels

Blog Archive