Labels

About Me

ना ना करते प्यार - Na Na Karte Pyar (Md.Rafi, Suman Kalyanpur)

| Sunday, November 13, 2011 |

Movie/Album: जब जब फूल खिले (1965)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी, सुमन कल्यानपुर

ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
करना था इनकार, मगर इक़रार
तुम्हीं से कर बैठे

देखो जी भरी है हजारों तुमने आहें
तब कहीं ये हमने (अच्छा?) मिलाई हैं निगाहें
तुमसे भी हसीं है तुम्हारा ये बहाना
तुमने ही तो हमको सिखाया दिल लगाना
दिखा है दिलदार, तुम्हीं से प्यार
तुम्हीं से कर बैठे...
ना ना करते प्यार...

हमको है पता जो तुम्हारी दास्ताँ थी
होंठों पे तो ना थी (जा झूठे) मगर दिल में हाँ थी
कोई दिल न देगा अनाड़ी अनजान को
हमने दे दिया है तो मानो एहसान को
हम भूले इक बार, कि आँखें चार
तुम्हीं से कर बैठे
ना ना करते प्यार...

छोड़ो रहने भी दो ये झूठे अफ़साने
ऐसा क्या है तुममें (चल झूठी) कि हम हो दीवाने
फिर भी तुमने ख़्वाबों में आना नहीं छोड़ा
तीर नज़रों के चलाना नहीं छोड़ा
ये शिक़वा सरकार, हज़ारों बार
तुम्हीं से कर बैठे
ना ना करते प्यार...


0 comments:

Post a Comment

Labels

Blog Archive