Labels

About Me

भोली सूरत दिल के खोटे - Bholi Surat Dil Ke Khote (Lata Mangeshkar, C Ramchandra)

| Friday, April 13, 2012 |

Movie/Album: अलबेला (1951)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By:सी.रामचंद्र, लता मंगेशकर

भोली सूरत दिल के खोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे

नये ज़माने के ये छैला, उजले कपड़े दिल है मैला
रंग-बिरंगी इनकी टाई, घर में लेकिन कड़की छाई
फैशन में दिल लोटे-पोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे...

नये ज़माने की ये नारी, ऊँची सेंडल बाँकी साड़ी
नैनों में कजरा, होंठों पे लाली
हाथ में कंगन, कान में बाली, कान में बाली
नैनों में कजरा होंठों पे लाली
नखरे बड़े मोटे-मोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे...

हुस्न और इश्क़ की ये लड़ाई, शुरू से जग में होती आयी
ना कोई जीते, ना कोई हारे, अजी क्यों न दिल मिल जाएं प्यारे
ना हम बड़े, ना तुम छोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे...


0 comments:

Post a Comment

Labels

Blog Archive