Labels

About Me

दिन है सुहाना आज पहली तारीख है - Din Hai Suhana Aaj Pahli Tarikh Hai (Kishore Kumar)

| Thursday, March 1, 2012 |

Movie/Album: पहली तारीख (1954)
Music By: सुधीर फड़के
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: किशोर कुमार

दिन है सुहाना आज पहली तारीख है
खुश है ज़माना आज पहली तारीख है
पहली तारीख, अजी पहली तारीख है

बीवी बोली घर ज़रा जल्दी से आना
शाम को पियाजी हमें सिनमा दिखाना
करो ना बहाना
आज पहली तारीख है...

किस ने पुकारा रुक गया बाबू
लालाजी की जान आज आया है काबू
ओ पैसा ज़रा लाना
आज पहली तारीख है...

बंदा बेकार है, क़िसमत की मार है
सब दिन एक हैं, रोज़ ऐतबार है
मुझे ना सुनाना
आज पहली तारीख है...

दफ़्तर के सामने आए मेहमान हैं
बड़े ही शरीफ़ हैं पुराने मेहरबान हैं
अरे जेब को बचाना
आज पहली तारीख है...

दिल बेक़रार है, सोए नहीं रात से
सेठजी को ग़म है कि पैसो चलो हाथ से
अरे लूटेगा खज़ाना

सिनेमावालों आओ आओ खेल मज़ेदार है
आगा है भगवान है किशोर कुमार है
निम्मि गीता बाली है अशोक कुमार है
नरगी स राज कपूर है दिलीप कुमार है
गीतों का तूफ़ान है नाच की बहार है
पांच आने का दस आना (३)
अरे वापस नहीं जाना
आज पहली तारीख है...

मिलजुल के बच्चों ने बापू को घेरा
कहते हैं सारे कि बापू है मेरा
खिलौने ज़रा लाना
आज पहली तारीख है...


0 comments:

Post a Comment

Labels

Blog Archive